बेगूसराय: जिले में शराब की चार हजार बोतलों के साथ तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये पूरी घटना लोहिया नजर थाना क्षेत्र के पन्हास के पास की है. शराब बालू लदे एक ट्रेक्टर के बीच छुपा कर रखी गई थी.
बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4000 शराब की बोतलों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - बेगूसराय
पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात पात का खेल कर रहे हैं, आए दिन शराब की तस्करी जोरों पर है.
sdfsdfsd
तस्कर ट्रैक्टर पर लदे बालू में छुपा शराब की बोतलें ला रहे थे. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. नयागांव दियारा की ओर से नीमा चांदपुरा जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
इस संबंध में लोहिया नगर ओपी प्रभारी रामप्रताप पासवान ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के इतिहास को खंगाला जा रहा है. तथा पूछताछ कर कारोबारी गैंग के खुलासे का प्रयास जारी है.