बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 3 मजदूरों को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौके पर मौत - सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत

बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident in Begusarai) हुआ है. एक अज्ञात वाहन ने तीन मजदूरों को कुचल दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

By

Published : Apr 1, 2022, 11:09 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 9:22 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तीन मजदूरों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल (three labor died in road accident) दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर काम करके अपने घर लौट रहे थे. हादसे की खबर सुनते ही तीनों मृतकों के घर में चीख पुकार मच गई. गांव में भी एक साथ तीन लोगों के मरने से मातमी सन्नाटा पसर गया है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव

हादसा स्टेट हाईवे 55 पर हुआ: जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ. तीनों मजदूर बेगूसराय से मजदूरी करके लौट रहे थे. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महानपुर के झाझपुल स्थित एसएच 55 के समीप हुई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी राम अकबाल (19), रामनिवास कुमार (19) और संजीत तांती के रूप में हुई है. तीनों साथ में ही काम करते थे. रोज की तरह काम करके लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.

पुलिस जांच में जुटी है: हादसे की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने (muffasil police station) की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच गई. जिसके बाद तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें:जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 2, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details