बेगूसराय:जिले में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है. दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद के चलते कई राउंड फायरिंग में तीन की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस हालात काबू करने के प्रयास में लगी है. इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
गोलियों की गूंज से दहला बेगूसराय, जमीन विवाद में 3 की हत्या - crime in begusarai
बेगूसराय में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार की शाम को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हुई फायरिंग में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद से संबंधित इलाके में दहशत का माहौल है.
मामला बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गोप टोल का है. यहां भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान नागेंद्र राय, अमरजीत राय और उन्हीं के परिवार की महिला के रूप में हुई है. वहीं, पूर्व मुखिया धर्मेद्र रॉय और अमन कुमार सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
छावनी बना इलाका
डीएसपी मुख्यालय कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. विस्तृत रिपोर्ट मिलते ही मीडिया को सूचना दी जाएगी. फिलहाल, इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.