बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पटाखे की चिंगारी से लगी आग, 3 घर जलकर राख - घर में आग

बेगूसराय में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. जिससे तीन घर जलकर राख हो गये. इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

begusarai
चिंगारी से लगी आग

By

Published : Nov 15, 2020, 4:45 PM IST

बेगूसराय:बलिया के सोनदिपी गांव में पटाखा से निकली चिंगारी एक फूस के घर पर जा गिरी. जिससे आग भड़क गई. देखते ही देखते पूरा घर जलने लगा. घटना बलिया थाना क्षेत्र के सोनदिपी गांव की है.

घर में लगी आग
शनिवार की रात दीपावली पर्व को लेकर बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. तभी पटाखे से निकली चिंगारी खालो ठाकुर, कारे लाल ठाकुर और अशोक ठाकुर के घर पर जा गिरी. जिससे घर में आग लग गई. घर में आग को लगा देख लोग घबरा गए और पानी की मदद से आस-पास के लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगे.

आग बुझाते कर्मी

ग्रामीणों ने दी सूचना
आग की लपटें तेज होने के कारण ग्रामीणों ने इसकी सूचना बलिया फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. इस अगलगी में कारे लाल ठाकुर, अशोक ठाकुर और खालो ठाकुर का घर जलकर राख हो गया.

जिससे हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. स्थानीय जिला पार्षद गीता देवी पति आनंदी महतो ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details