बेगूसराय:जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है. जहां, गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 3 युवकों की डूबकर मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक घटना मंझौल थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव की है.
स्थानीय लोगों के अनुसार गंडक नदी के ऊपर बने बांध पर नल जल योजना के तहत ईट सोलिंग का काम चल रहा है. तीनों युवक वहां ट्रैक्टर से ईंट पहुंचाने गए हुए थे. इसी क्रम में तीनों युवक नहाने के लिए गंडक नदी के पास पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पहले एक युवक गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद दो युवक उसे बचाने के लिए गहरे पानी में गए.
बेगूसराय: गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से तीन की मौत - गंडक नदी
स्थानीय लोगों के अनुसार गंडक नदी के ऊपर बने बांध पर नल जल योजना के तहत ईट सोलिंग का काम चल रहा है. तीनों युवक वहां ट्रैक्टर से ईंट पहुंचाने गए हुए थे. इसी क्रम में तीनों युवक नहाने के लिए गंडक नदी के पास पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पहले एक युवक गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद दो युवक उसे बचाने के लिए गहरे पानी में गए.
बेगूसराय
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, अथाह गहरे पानी में जाने से तीनों युवकों की डूबने से मौत हो गई है. फिलहाल तीनों युवकों का शव पुलिस ने मल्लाहों की मदद से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक तीनों युवकों की पहचान छोटू कुमार, अभिषेक कुमार और राजू कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक खम्हार गांव के रहने वाले हैं.