बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: तीन दिन बाद अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान, परिजनों से संपर्क में जुटी पुलिस - have succeeded in identifying the body

रविवार को 11 बजे दिन में पुलिस को करछुई हाल्ट स्टेशन के पूरब रेलवे ट्रैक पर एक महिला की रक्तरंजित शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई. वहीं, पुलिस ने तीन दिन बाद महिला की पहचान कर ली है.

begusarai
begusarai

By

Published : Feb 13, 2020, 5:18 AM IST

बेगूसराय:रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई थी. बता दें कि काफी प्रयास के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी. मामले में पुलिस ने बुधवार को शव की पहचान करने में सफलता पाई है.

सदर अस्पताल, बेगूसराय

तीन दिन बाद हुई महिला की पहचान
बता दें कि रविवार को 11 बजे दिन में पुलिस को करछुई हाल्ट स्टेशन के पूरब रेलवे ट्रैक पर एक महिला की रक्तरंजित शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई. वहीं, पुलिस ने तीन दिन बाद महिला की पहचान कर ली है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस महिला के परिजनों से संपर्क स्थापित करने जुटी
मिली जानकारी के अनुसार महिला की पहचान बहादुरपुर सहायक थानाक्षेत्र के सोनिहार गांव निवासी आरती देवी के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक महिला विवाहित है. हालांकि महिला के ससुराल का अब तक पता नहीं चल पाया है. तीन दिनों पहले हुई घटना में परिजनों के सामने नहीं आने से अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने किन कारणों से आत्महत्या की है. वहीं, पुलिस महिला के परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details