बेगूसराय: जिले में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया अब तेज हो गई है. नामांकन के 5वें दिन बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह बेगूसराय के निवर्तमान विधायक अमिता भूषण, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंदन कुमार सिंह औप मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के माकपा प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के लिए सबसे पहले अमिता भूषण कैंटीन चौक पहुंची और यहां महागठबंधन के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद उन्होंने सडीओ के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही.
'महागठबंधन पहले से और मजबूत'
नामांकन दाखिल करने के बाद अमिता भूषण ने कहा कि महागठबंधन पहले से और मजबूत हुआ है. उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार की खामियों के कारण जनता परेशान है, इस वजह से प्रदेश में जो माहौल उत्पन्न हुआ है. इसका फायदा वोट के रूप में महागठबंधन के प्रत्याशियों को मिलेगा. अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं. बता दें कि अमिता भूषण की मां चंद्रभानु देवी भी बेगूसराय से कांग्रेस कोटे से सांसद रह चुकी है. अमिता का लगाव कांग्रेस से शुरू से ही. उनका राजनीतिक इतिहास भी काफी सबल रहा है.
एनडीए प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंदन कुमार सिंह ने भी सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राजग प्रत्याशी ने बाजार समिति के पास एनडीए कार्यकर्ताओं ने जुलूस भी निकाला. जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक, मिलन चौक, ओवर ब्रिज, सुभाष चौक, हर-हर महादेव चौक, मेन रोड, नगर निगम चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. बता दें कि कुंदन सिंह बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र है और वे सांसद गिरिराज सिंह के करीबी में से एक माने जाते हैं.
महागठबंधन के प्रत्याशी ने भी किया नामांकन
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के माकपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ कैंटीन चौक पर उमड़ पड़ी. मौके पर माकपा प्रत्याशी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्हें झूठ बोलने की फैक्ट्री बताया.