बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुभाष महतो हत्याकांड: बंगाल से 3 आरोपी गिरफ्तार, 20 मई को हुई थी हत्या - etv news

बेगूसराय पत्रकार हत्याकांड (Begusarai Journalist Murder) में शामिल तीन आरोपियों को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को अपनी झूठी पहचान बताकर गुमराह करने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर..

journalist Subhash mahto murder case
journalist Subhash mahto murder case

By

Published : Jul 2, 2022, 1:50 PM IST

पटना/कोलकाता:पत्रकार सुभाष महतो हत्याकांड (Begusarai Journalist Subhash Mahto Murder) मामले में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चंदननगर सिटी पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सौरव कुमार (18), प्रियांशु कुमार (21) और रोशन कुमार (22) के रूप में हुई है, जहां 20 मई को महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मीडिया कर्मियों में गुस्सा

पत्रकार सुभाष महतो हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार:चंदननगर सिटी पुलिस के उपायुक्त विदित राज बुंदेश ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों संदिग्ध हर शाम वे चंदननगर में गंगा नदी के तट पर घूमने जाते थे. स्थानीय लोगों को इन नए चेहरों पर शक हुआ जिसके बाद एक स्थानीय ने पुलिस स्टेशन को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया.

झूठी पहचान बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश:पूछताछ के दौरान पुलिस को भ्रमित करने के लिए तीनों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और पश्चिम बंगाल घूमने आए थे. जब पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आई. पुलिस ने बताया कि शुरूआत में, उन्होंने दावा किया कि वे मध्य प्रदेश के निवासी थे और उन्होंने अपने दावों के समर्थन में नकली दस्तावेज भी प्रस्तुत किए. हालांकि, उनके बयानों से पुलिस को उनपर शक हुआ. कड़े इन्वेस्टीगेशन के बाद तीनों ने बेगूसराय में पत्रकार हत्या की बात कबूल की.

"शक के आधार पर हमारे अधिकारियों ने उनसे आगे पूछताछ की. आखिरकार, उन्होंने अपनी वास्तविक पहचान का खुलासा किया और यह भी स्वीकार किया कि वे बेगूसराय जिले के एक गांव से थे जहां मई में सुभाष कुमार महतो की हत्या कर दी गई थी. हमने बखरी पुलिस स्टेशन में अपने समकक्षों से संपर्क किया, जिन्होंने पत्रकार की हत्या के पीछे तीनों की संलिप्तता की पुष्टि की."-विदित राज बुंदेश, पुलिस उपायुक्त , चंदननगर सिटी पुलिस

तीनों गिरफ्तार आरोपियों को बिहार लाने की तैयारी: गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति फिलहाल चंदननगर सिटी पुलिस की हिरासत में हैं और बखरी पुलिस स्टेशन से एक टीम जल्द ही ट्रांजिट रिमांड के तहत उन्हें बिहार वापस लेने के लिए चंदननगर पहुंच जाएगी. पत्रकार सुभाष महतो की हत्या ने बिहार में स्थानीय पत्रकारों के साथ देशव्यापी लहर पैदा कर दी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी हत्या के पीछे शराब और रेत माफिया थे क्योंकि वह इस खतरे पर बड़े पैमाने पर रिपोर्टिंग कर रहे थे.

क्या था मामला ? : बता दें कि 20 मई को बिहार के बेगूसराय के बखरी के वेब पत्रकार व सांखू गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष महतो की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जाता है कि सुभाष जब परिजनों के साथ गांव में ही भोज खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने पत्रकार सुभाष को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया था. जिसमें एक आरोपी ने सरेंडर किया जबकि तीन फरार आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- पत्रकार सुभाष हत्याकांड: सरेंडर हुए आरोपी से पुलिस ने की सख्ती से पूछताछ, मास्टरमाइंड ने उगले राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details