बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पुलिस टीम पर हमला मामले में तीन गिरफ्तार, अपराधियों के हमले में दो पुलिसकर्मी हुए घायल - Police attacker arrested in Begusarai

जिले के नावकोठी में पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने पुलिस को अपनी तरफ आता देख दो पुलिस कर्मियों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था.

बेगूसराय
अपराधी के हमले में घायल पुलिस जवान

By

Published : Dec 6, 2020, 1:18 AM IST

बेगूसराय: जिले के नावकोठी में पुलिस टीम हमला मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के वभनगामा गांव की है. नावकोठी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वभनगामा गांव में हथियार से लैस कई अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात जब नावकोठी थाना की पुलिस ने वभनगामा में घेराबंदी की तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था . इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए नावकोठी पीएचसी में भर्ती कराया गया.

सादे लिवास में जब पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी शुरू की तो अपराधियों ने पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उक्त पुलिस बल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने सघन छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details