बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: वर्चस्व की लड़ाई में 13 वर्षीय बच्चे को लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती - Thirteen-year-old child shot by two criminals in a mutual fight

एक अपराधी ने दूसरे अपराधी को गोली मारने की कोशिश की. इस हमले में गोली अपराधी को लगने की जगह गोपाल को लग गई. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं गोपाल को तुंरत एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

बेगूसराय में 13 वर्षीय बच्चे को लगी गोली

By

Published : Sep 5, 2019, 9:37 PM IST

बेगूसराय: जिले में दो अपराधियों के बीच हुए आपसी झगड़े में एक 13 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. पुलिस ने बताया कि जहां अपराधी झगड़ रहे थे, तो बच्चा उनके नजदीक खड़ा था. उनमें से एक ने दूसरे पर गोली चलायी जो बच्चे को लग गई. इसमें बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. फिलहाल बच्चे का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

बच्चे को लगी गोली
मामला जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुरा का है. जहां गुरुवार को एक 13 वर्षीय बच्चे गोपाल कुमार को गोली लग गई. बताया जाता है कि गोपाल आपस में लड़ रहे दो अपराधियों के नजदीक खड़ा था. उसी समय एक अपराधी ने दूसरे अपराधी को गोली मारने की कोशिश की. इस हमले में गोली अपराधी को लगने की बजाय गोपाल को लग गई. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. गोपाल को तुंरत एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.

अपराधियों ने 13 वर्ष के बच्चे को मारी गोली

मामले की जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि गुरुवार को ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में भी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची को गोली लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details