बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक ही सप्ताह में, एक वार्ड में मिले तीन कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर - गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों वार्ड 9

बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों वार्ड 9 से एक और कोरोना संक्रमित के मिलने की खबर सामने आई है. बता दें इस वार्ड से एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण का यह तीसरा मामला है.

corona
एक ही सप्ताह में, एक वार्ड में मिले तीन कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

By

Published : Apr 5, 2021, 6:35 AM IST

बेगूसराय:देश और बिहार में लगातार कोरोना के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बेगूसराय जिले में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के कई नए मामले देखने को मिले हैं. रविवार को गढ़पुरा प्रखंड से एक और कोरोना संक्रमित के मिलने की सूचना प्राप्त हुई है. गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो वार्ड 9 सेकोरोना का यह नया मामला सामने आया है. बता दें इस एक हफ्ते में इस वार्ड से मिलने वाला यह तीसरा कोविड पॉजिटिव केस है.

इसे भी पढ़े:बेगूसराय में कोविड-19 का खतरा को देखते हुए प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

इसी सप्ताह मिले हैं 2 और मामले
एक नए कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट के तहत कोरोना जांच की गई थी. इस दौरान रविवार को रिपोर्ट आया, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया जाता है कि इसी सप्ताह वार्ड 9 में एक महिला एवं एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें एक व्यक्ति मुंबई से लौटे थे.

स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. साथ ही साथ आसपास के लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर रखने, मास्क लगाने एवं समय-समय पर साबुन से हाथ धोने की सलाह दी गई. फिलहाल कुम्हारसो पंचायत में जिस तरह से मरीजों के मिलने की सिलसिला जारी है, उससे लोग चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details