बेगूसराय:बिहार में चोरी का अजीबोगरीब एक मामला सामने आया है. इस बार चोरों ने वह कर दिखाया जो सोचने पर ही असंभव लगता है. दरअसल, बरौनी में ट्रेन इंजन की चोरी (Train Engine Stolen In Barauni) हुई है. इंजन चुराने के लिए चोरों ने सुरंग खोदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह हैरतगंज कारनामा सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में कबाड़ी चुरा रहे थे रेल इंजन के पार्ट्स, स्पेशल विजिलेंस टीम की छापेमारी में खुलासा
मुजफ्फरपुर कबाड़ दुकान से जुड़ा है लिंक: इस सनसनीखेज मामले का खुलासा भी काफी नाटकीय अंदाज में हुआ है. मुजफ्फरपुर में बीते 18 नवबंर को रेल पुलिस और विभागीय विजिलेंस की टीम ने एक कबाड़ के दुकान पर छापेमारी की थी. इस दौरान छापेमारी टीम को चोरी के रेलवे इंजन के पार्ट्स मिले. इस दौरान तीन चोर भी पकड़े गए. जब पूछताछ की गयी तो चोरों ने सभी राज उगल दिए. जिसे सुनकर पुलिस से लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें:बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए
यह है पूरा मामला:18 नवंबर कोमुजफ्फरपुर में रेल पुलिसऔर रेल के विशेष विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. जिसमें रेल इंजन से चोरी किए गए लाखों रुपये के तांबा और एल्यूमीनियम का स्क्रैप बरामद किया गया. टीम ने छापेमारी सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित साहू बर्तन भंडार पर किया था. छापेमारी में मुजफ्फरपुर आरपीएफ के अलावा गरहरा और सोनपुर आरपीएफ की टीम को तैनात किया गया था. इस दौरान तीन चोर को गिरफ्तार किया गया.
रेल इंजन के कई पार्ट्स हुए थे बरामद: जांच में पता चला कि बरौनी के पास गरहरा रेलवे यार्ड में खराब इंजन लगाया जाता है. जहां से एक संगठित गिरोह के लोगों ने रेल इंजन में लगे तांबा का तार और एलुमिनियम के पार्ट्स को चोरी कर बिहार के विभिन्न जिले के विभिन्न स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेच दिया करता था. जब इस बात का खुलासा हुआ तो रेल पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद रेल पुलिस ने गरहरा के आसपास के इलाकों से तीन चोर को पकड़ा.
छापेमारी में तीन चोर हुए थे गिरफ्तार:इस गिरोह के सरगना चंदन कुमार से पूछताछ के आधार पर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर कॉलोनी के मनोहर लाल साह के स्क्रैप गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां से चोरी हुए 13 बोरा रेलवे के इंजन पार्ट्स बरामद किए गए. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक आंकी गयी.छापेमारी में मुंशी समेत दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन भनक लगते ही स्क्रैप गोदाम के मालिक मनोहर लाल साह छत के रास्ते भागने में सफल हो गया था. जिसकी तलाश अभी भी जारी है.
"यह एक संयुक्त छापेमारी थी. जिसमें गरहरा के पास में बीते साल हुए रेलवे इंजन के पार्ट्स को चोरी मामले में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की करवाई की जा रही है."- अख्तर शमीम खान, विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर