बेगूसराय: जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर का है, जहां चोरों ने एक कुरियर कंपनी में घुसकर 1 लाख 40 हजार नकद चुराए और मौके से फरार हो गए.
बेगूसराय: कुरियर कंपनी से लॉकर उखाड़ ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - कुरियर की दुकान में लूट
चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके माध्यम से पुलिस अनुसंधान कर रही है.
लॉकर में रखे पैसे को चुराया
चोरों ने दुकान में रखे लॉकर से पैसे चुराए. जिसमें करीब 1 लाख 40 हजार नकद रखे हुए थे. बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस आए और लॉकर उखाड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
बता दें कि चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके माध्यम से पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं, दुकान के मालिक ने चोरी का आवेदन नगर थाना में दे दिया है.