बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साल 2022 का सबसे सनसनीखेज वायरल VIDEO... जिसने देशभर में खूब मचायी हलचल - ईटीवी भारत न्यूज

2022 में कई ऐसी घटनाएं हुई जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इन घटनाओं के वीडियो भी खूब वायरल हुए. कुछ काफी मनोरंजक साबित हुए, तो कुछ वीडियो ने सिहरन पैदा कर दी. इस साल ऐसा ही एक वायरल वीडियो बेगूसराय (Begusarai video viral) से सामने आया था, जिसे देख लोगों की सांस थम गई. यह वीडियो ट्रेन से लटकते एक चोर की थी. पढ़ें पूरी खबर..

साल 2022 का सबसे खतरनाक वीडियो
साल 2022 का सबसे खतरनाक वीडियो

By

Published : Dec 31, 2022, 6:41 PM IST

साल 2022 का सबसे खतरनाक वीडियो

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से 2022 में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में हलचल मचा दी थी. इस वायरल वीडियो ने 2022 पर ऐसी छाप छोड़ी, जिसके लिए यह साल हमेशा याद किया जाएगा. यह वीडियो चलतीट्रेन की खिड़की से बाहर लटकतेएक चोर (Thief Hanging Outside Moving Train) का था, जिसे लोगों ने ट्रेन के अंदर से पकड़ रखा था. थोड़ी चूक होती और वह शख्स नीचे गिर जाता. शरीर में सिहरन पैदा कर देनी वाली यह वीडियो इस साल खूब वायरल हुआ. चोर को ट्रेन की खिड़की से लटकाकर 15 किमी तक बेगूसराय से खगड़िया ले जाया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'

सुर्खियों में रहा था वीडियोःये वीडियो इसलिए भी खास था क्योंकि इसमें चोर ही खुद को पकड़े रहने के लिए मिन्नतें कर रहा था. दरअसल, लोगों ने एक झपटमार को चलती ट्रेन से मोबाइल झपटते देखा तो उसका हाथ पकड़ लिया. उसी वक्त ट्रेन चल पड़ी. उसका नेक्स्ट स्टॉपेज खगड़िया था. चोर कई किलोमीटर तक यूं ही लटकता रहा. उसका हाथ दर्द से फटा जा रहा था, फिर भी वो खुद को पकड़े रहने की गुहार लगा रहा था. किसी ने ट्रेन के अंदर से उसका वीडियो बना लिया. देखते ही देखते ये वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो पर तरह तरह से प्रतिक्रिया दी थी. कुछ लोग इसे चोरों को सबक सिखाने के रूप में देख रहे थे.

बेगूसराय की थी घटनाः बेगूसराय में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल चोरी करने की कोशिश में एक चोर की जान पर बन आई थी. दरअसल, चोर ने जैसे ही स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर एक यात्री की मोबाइल छीनने की कोशिश की, यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया था. एक अन्य यात्री ने चोर का दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया था. इसी बीच ट्रेन स्टेशन से निकल गई और चोर खिड़की से लटका रह गया था. करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे इसी तरह लटकाए रखा था.

लोगों ने ट्रेन में चोर को पकड़ा था : ट्रेन के यात्री पकड़े गए चोर को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल स्टेशन से खगड़िया तक खिड़की से बाहर लटका कर ही लेकर चले गए थी. इस बीच ट्रेन चलती रही और चोर मिन्नत करता रहा था कि ''मेरा हाथ टूट जाएगा.. छोड़ना नहीं.'' चोर की गुहार पर लोगों ने उसका हाथ पकड़कर कर रखा. डर था कि अगर उसका हाथ छूटा तो वो चलती ट्रेन के नीचे गिरेगा और जख्मी हो जाएगा. उसकी जान भी उस वक्त जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details