बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: साइकिल चोरी करते चोर को सुरक्षाकर्मी ने रंगे हाथों पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - bihar latest news

बेगूसराय सदर अस्पताल से साइकिल चोरी करते हुए चोर को पकड़ा गया. साइकिल चोर को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.

बेगूसराय सदर अस्पताल

By

Published : Aug 13, 2019, 3:51 PM IST

बेगूसराय: जिले के सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ने साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया. पकड़े गए चोर के पास से नेपाली नोट भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेगूसराय सदर अस्पताल में मरीज और मरीजों के परिजन अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाओं से काफी परेशान हैं. बीते एक माह से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को साइकिल चुराते चोर को सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

साइकिल चोरी करते पकड़ा गया चोर
सुरक्षाकर्मी ने बतायासुरक्षाकर्मी ने बताया कि दो छात्र अपनी साइकिल लगाकर सदर अस्पताल में गए थे. उनके जाते ही चोर साइकिल का लॅाक को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन लॅाक नहीं टूटा. फिर चोर ने दूसरे साइकिल के लॅाक को तोड़ने की कोशिश की. इस बीच सुरक्षाकर्मी की नजर चोर पर पड़ गयी. सुरक्षाकर्मी ने दौड़ कर चोर को पकड़ लिया. चोर को किया पुलिस के हवालेमौके पर मौजूद लोगों ने चोर को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया. पकड़े गए चोर के पास से नेपाली रुपए बरामद हुए हैं. चोर की पहचान बलिया निवासी शंकर शाह के रूप में की गई है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details