बेगूसराय:जिले में प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को अब होम क्वॉरेंटाइन में रखने का डीएम ने निर्देश दिया है. देश के सर्वाधिक संक्रमित तीन राज्यों के 11 जिले से आने वाले प्रवासी ही अब प्रखंडस्तरीय केंद्र पर रहेंगे. दरअसल, सरकार अभी तक सभी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख रही थी. जिसे अब दो भागों में बांटा गया है. बाकी देश के अन्य हिस्सों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद 14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन दिया जाएगा.
डीएम ने बताया कि वैसे सभी मजदूरों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. देश के 11 जिलों के प्रवासी मजदूरों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. प्रवासी मजदूरों को मिनिमम एक हजार की राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.