बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अब होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे ये प्रवासी, इन्हें नहीं मिलेगी सेंटरों पर रहने की इजाजत - dm begusarai

क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर हो रही असुविधा और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिहाज से इस तरह का फैसला सही माना जा रहा है. होम क्वॉरेंटाइन का विकल्प हॉटस्पॉट राज्यों को छोड़कर बाकी राज्यों से आए प्रवासियों के लिए ही होगा.

fgfgfg
fgfgfg

By

Published : May 23, 2020, 6:13 PM IST

Updated : May 26, 2020, 11:26 PM IST

बेगूसराय:जिले में प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को अब होम क्वॉरेंटाइन में रखने का डीएम ने निर्देश दिया है. देश के सर्वाधिक संक्रमित तीन राज्यों के 11 जिले से आने वाले प्रवासी ही अब प्रखंडस्तरीय केंद्र पर रहेंगे. दरअसल, सरकार अभी तक सभी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख रही थी. जिसे अब दो भागों में बांटा गया है. बाकी देश के अन्य हिस्सों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद 14 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन दिया जाएगा.

डीएम ने बताया कि वैसे सभी मजदूरों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. देश के 11 जिलों के प्रवासी मजदूरों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. प्रवासी मजदूरों को मिनिमम एक हजार की राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पेश है रिपोर्ट

डीएम ने क्या कहा
वहीं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है और जिस स्थान से वो आ रहे हैं. उस हिसाब से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निर्धारित जगह पर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. जिले भर में 394 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 22 हजार प्रवासी मजदूर रह रहे हैं.

सरकार के निर्देश पर शुरू हुआ होम क्वॉरेंटाइन
बहरहाल, जिस तरीके से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जगह की कमी और स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए सरकार के निर्देश पर अब श्रेणी में विभक्त कर प्रवासी मजदूरों को रखने का इंतजाम किया गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details