बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 10 लाख के जेवरात सहित मोबाइल की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - बेगूसराय में मोबाइल की चोरी

बेगूसराय में 10 लाख के आभूषण सहित मोबाइल की चोरी हुई है. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने मोबाइल पर दी. पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है.

begusarai
मोबाइल की चोरी

By

Published : Oct 25, 2020, 10:29 PM IST

बेगूसराय:जिले में चोरों ने एक बंद पड़े घर से तकरीबन 10 लाख के जेवरात और एक मोबाइल की चोरी कर ली है. घटना नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर स्थित बालेश्वर कॉलोनी रोड नंबर 5 की है. इस दौरान चोरों ने मकान के अन्य फ्लैट की कुंडी को बाहर से लगा दिया और आराम से घटना को अंजाम देकर चलते बने.

10 लाख के जेवरात की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार चोरी से पहले ताला समेत कुंडी उखाड़ कर घर में घुसे और एक कमरे के अलमीरा के लॉकर को तोड़कर करीब 10 लाख के जेवरात और एक मोबाइल की चोरी कर ली. बताया जाता है कि पहसारा के बभनगामा गांव के रहने वाले अविनाश भारती रामाज्ञा सिंह के मकान में वर्षों से किराए पर रहते हैं.

जांच में जुटी पुलिस
पिछले कुछ दिनों से कोरोना और बच्चों की छुट्टी होने के कारण पूरा परिवार गांव में रह रहे थे. इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने मोबाइल पर दी. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details