बेगूसराय: अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने एक स्कूल को अपना निशाना बनाया और वहां रखे सामान ले उड़े.
बेगूसराय: चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, इन्वर्टर , बैटरी सहित 60 हजार के सामान की चोरी - नगर थाना क्षेत्र
विष्णुपुर मध्य विद्यालय में 6 और 7 अक्टूबर की रात में चोर ने ताला तोड़कर वहां रखे 50 से 60 हजार के सामान पर हाथ साफ कर लिया.
इन्वर्टर, बैटरी सहित कई सामान ले भागे चोर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मध्य विद्यालय में 6 और 7 अक्टूबर की रात में चोर ने ताला तोड़कर वहां रखे 50 से 60 हजार के सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोर इन्वर्टर, बैटरी सहित कई सामान ले भागे. इसका जानकारी सुबह लोगों को हुई.
छानबीन में जुटी पुलिस
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बताया कि आस पास के लोगों ने सुबह ताला टूटा देखकर सूचना दी. फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.