बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: गढ़पुरा प्रखंड के प्राणपुर में सात घरों में हुई चोरी की वारदात, चोरों ने नकदी समेत उड़ाए लाखों का सामान - लाखों का सामना लेकर फरार

बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड के प्राणपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने सात घरों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने सात घरों से नगदी जेवर समेत लाखों का सामान लेकर फररा हो गया.

गढ़पुरा थाना
गढ़पुरा थाना

By

Published : May 4, 2021, 3:44 AM IST

बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के सोनमा पंचायत के प्राणपुर गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने सात घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घरों अपना निशाना बनाकर हजारों रुपए के मोबाईल एवं नकदी पर हाथ फेरा है. बताया गया कि प्राणपुर निवासी निवासी मो० शोएब के घर में रखे बक्सा में 10 हजार नगद, 22 भर चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये का एंड्रॉयड सेट मोबाइल की चोरी कर ली गई.

इसे भी पढ़े: सुकून देने वाली तस्वीर: कोरोना काल में भोजपुर का 'लाल' सात समंदर पार से भेज रहा मदद

इसके अलावा मो० सैफुल्ला के घर से 14 हजार का एक मोबाइल सेट, चार्जर, पावर बैंक और घड़ी, इकरामुल मियां के घर से आठ हजार का मोबाइल, मो० जियाउल के घर से नौ हजार का मोबाइल, मो० आजम के घर से 13 हजार का मोबाइल और मो० इदरीश के घर से भी मोबाइल की चोरी की गई. साथ ही जगदीश राम के घर में घुसकर चोरों ने पर्स से 400 निकाल लिए.


इसे भी पढ़े: लेफ्ट कार्यकर्ताओं का पीएमसीएच गेट पर प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग


वहीं गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों गांव में जिस बाइक की चोरी की गई. उसी बाइक से चोर प्राणपुर गांव पहुंचा और चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीड़ित परिवारों के द्वारा बखरी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दूसरी तरफ गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष गजानंद राय के दरवाजे से रविवार रात एक स्प्लेंडर प्लस बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बाईक प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र सुनील कुमार राय के नाम से है. चोरी की घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के बाद उक्त बाइक का कागजात सोमवार सुबह प्राणपुर गांव में फेंका पाया गया. जिस जगह चोरी हुई वहां से उस बाइक के कागजात मिले हैं. इससे स्पष्ट होता है कि बाइक चोरी करने के बाद चोरों ने प्राणपुर पहुंचकर घटना को अंजाम दिया था. इसको लेकर पीड़ित परिवारों के द्वारा गढ़पुरा थाना में आवेदन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details