बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 24 घंटे के अंदर तीन दुकानों से लाखों का माल पार कर ले गए चोर - police at work

बेगूसराय में वृहस्पतिबार और शुक्रवार की मध्य रात्रि चोरों ने तीन दुकानों से लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरों के बुलंद हौसलों के बाद स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल है.

दुकान में चोरी
दुकान में चोरी

By

Published : Jan 10, 2020, 11:19 PM IST

बेगूसराय:जिला में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. दो दिनों के भीतर चोरों ने तीन अलग-अलग दुकानों में सेंधमारी कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इन वारदातों में ज्वैलरी शॉप पर भी चोरी हुई है. मामले के बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ के प्रयास कर रही है.

बेगूसराय में वृहस्पतिबार और शुक्रवार की मध्य रात्रि चोरों ने तीन दुकानों से लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना में चोरों के निशाने पर एक आभूषण की दुकान, एक बर्तन की दुकान रही तो तीसरी मोबाइल की दुकान पर चोरी की गई. पहली दो घटना जहा मंसूरचक थाना क्षेत्र की हैं. वहीं, तीसरी घटना बखरी थाना क्षेत्र की है.

बेगूसराय से पवन की रिपोर्ट

शटर तोड़कर की गई चोरी
चोरों ने बीती रात सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मंसूरचक में दो दुकानों से लाखों की चोरी को अंजाम दिया. क्षेत्र समसा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने गुरूवार की रात चोरों ने ज्वैलरी और बर्तन की दुकान का शटर काटकर करीब 5 लाख रूपये के स्वर्ण आभूषण और बर्तन चोरी की है.

  • न्यू सोनाली अलंकार ज्वेलर्स एण्ड बर्तन स्टोर में जेवरात बनाने का काम भी होता था.
  • वहीं समसा पैट्रोल पंम्प चौक से हॉस्पिटल रोड जाने वाली सड़क में स्थित स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स का भी शटर काट कर लाखों का सामान चोर उड़ा ले गए.
    बर्तन की दुकान पर हुई चोरी

वहीं, तीसरी घटना बखरी इलाके की है, जहां चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड स्थित मोबाइल लिंक दुकान में चोरों ने तकरीबन चार लाख के मोबाइल फोन की चोरी की है. फिलहाल, चोरी की इन तीनों ही घटनाओं में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details