बेगूसरायः जिले में लॉकडाउन के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इनपर लगाम लगाने के में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक ज्वेलरी दुकान का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
बेगूसरायः ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, सबूत मिटाने के लिए CCTV कैमरे को तोड़ा
घटना शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक ज्वेलरी दुकान की है. जहां से बदमाश लाखों की चांदी और दुकान में रखे नगद लेकर फरार हो गए. पुलिस छानबीन में जुटी है.
सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने दुकान में जमकर लूटपाट मचाई. इस दौरान लाखों के जेवरात और नगद रुपए उड़ा लिए. इतना ही नहीं, पुलिस को सबूत ना मिले इसके लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नष्ट कर दिया. चोर दुकान में पीछे के रास्ते से घूसे थे.
जांच में जुटी पुलिस
सूबह घटना की जानकारी मिली तो दुकान के पास भीड़ जमा हो गई. दुकानदार ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते से आए थे. दुकान से लाखों की चांदी और नगद रुपए लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. इधर, दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस ने बताया कि कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.