बेगूसराय: शहर में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बीती रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जहां वे एक घर के ताले तोड़ करीब 8 लाख की संपत्ति की चोरी कर मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास की है.
बेगूसरायः चोरों ने देर रात घर के ताला तोड़ करीब 8 लाख की संपत्ति की चोरी - theft news
बेगूसराय में बीती रात चोरी की बड़ी घटना से लोग काफी दहशत में है. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास एक घर से चोर 8 लाख की संपत्ति चोरी कर मौके से फरार हो गए.
जेवरात और 50000 नगद की चोरी
बताया जा रहा है कि बीती रात पूरा परिवार नीचे में सोया हुआ था. उसी का फायदा उठाते हुए चोर उपर के रूम में घुस गए और आराम से रूम के गेट का ताला तोड़ दिया. फिर रूम में रखे गोदरेज और लॉकर को तोड़ कर सोने के जेवर तथा 50000 नगद सहित कई सामान ले गए.
घटना से लोगों में दहशत
घर में रहने वाले विकास कुमार का कहना है कि रात में 11:30 बजे घर का ताला बंद कर वे नीचे गए थे. जब सुबह नींद खुली तो 4 बजे ऊपर जा के देखा कि रूम की बिजली बत्ती जल रही थी और मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर गोदरेज, आलमारी और लॉकर के भी ताले टूटे मिले. गोदरेज में सोने के जेवरात और नगद पैसे थे जो चोरी हो गए और बगल में एक पेटी थी जिसको भी तोड़ कर चोर सारा सामान ले गए. करीब 8 लाख की संपत्ति की चोरी चोरों ने कर ली. इस चोरी से दहशत का माहौल बना हुआ है. मौके पर थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.