बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में नाइट कर्फ्यू के बावजूद चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों ने बेगूसराय जिले में हार्डवेयर दुकान के फर्श को तोड़कर 3 लाख रुपये मूल्य की चोरी की (Theft In Hardware Shop) है. चोर कई मोटर, समरसेबल पंप सहित कई कीमती सामान और 20 हजार रुपये नकद अपने साथ ले गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले की है. गश्ती के दौरान मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें-शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना
पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के कारण बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का फर्श टूटा और गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था. दुकान में रखे कई मोटर, समरसेबल पंप और काउंटर से 20 हजार नकद की चोरी कर ली गई है. दुकानदार ने आगे बताया कि चोरों ने लगभग 3 लाख से अधिक के सामानों की चोरी की है.