बेगूसराय: बेगूसराय में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने तकरीबन 3 लाख के मोबाइल और 80 हजार रुपए नकद की चोरी कर ली है. घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर के समीप की है. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर को धर दबोचा है. जिसके पास से कई मोबाइल बरामद हुए हैं. वहीं दो चोर अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
यह भी पढ़ें- Patna: शटर काटकर दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हो गई वारदात
चोरों ने आराम से की चोरी, पुलिस को नहीं लगी भनक
शहर के महत्वपूर्ण अम्बेडकर चौक पर चोर पूरी रात आराम से एक मोबाइल दुकान पर हाथ साफ करते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. दुकान के मालिक मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात चोरों ने उनके मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया. जहां चोरों ने उनके दुकान की कीमती मोबाइल सहित नगदी की चोरी की है. मनीष कुमार ने बताया कि लगभग 3 लाख रुपये के मोबाइल सहित बिक्री के 80 हजार रुपए नगद चोरों ने चोरी की है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की गतिविधि
मनीष ने बताया कि साढ़े चार बजे सुबह चोरी की घटना की जानकारी लोगों द्वारा मिली. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर की पहचान की गई. जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. चोरी की कुछ मोबाइल बरामद की गई है. इस घटना में तीन चोर की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई है. लेकिन लोगों द्वारा पकड़े गए एक चोर के अलावा पुलिस को कई घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक अन्य चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.