बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिला में एक मोबाइल दुकान में चोरी (Theft at mobile store in Begusarai) की घटना हुई है. जिसमें करीब लाखों रूपए के 80 मोबाइल सेट चोर लेकर फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के कपासिया मोहल्ले की है.मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल चोरों के पकड़ने पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें:पटना में चोरों का आतंक, सरकारी स्कूल के लैब में किया हाथ साफ
जानकारी के अनुसार कपासिया मोहल्ले के मोबाइल दुकान एमके इलेक्ट्रॉनिक्स में चोरी की घटना हई है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ करीब दो लाख का मोबाइल सेट लेकर फरार हो गए. दुकानदार मोहम्मद कासिम ने बताया कि जब वह दुकान पहुंचा तो देखा की ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला कि दुकान में रखे 4 महंगे मोबाइल, 70 कम कीमत के मोबाइल और आधा दर्जन रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल की चोरी हो गई है.