बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बूढ़ी गंडक पर बना पुल नदी में समा (Bridge over Budhi Gandak collapsed in Begusarai ) गया. साहेबपुर कमाल प्रखंड मे बूढ़ी गंडक नदी पर बना बिष्णुपुर आहोक घाट पुल, जो गोबिंदपुर और रजौरा जाता है, रविवार सुबह बीच से टूट कर पानी में समा गया. पुल की लागत 13.43 करोड़ रुपए थी. मुख्यमंत्री नावार्ड योजना से साल 2017 में ही यह पुल बनकर तैयार हो गया था लेकिन अप्रोच पथ नहीं होने की वजह से इस पर आवागमन चालू नहीं हुआ था. इस पुल का निर्माण मां भगवती कंस्ट्रक्शन ने करवाया था. अभी तक इस मामले में प्रशासनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में तेज हवा की वजह से गिरा पुल', IAS अधिकारी के बयान पर हैरान हुए नितिन गडकरी
बेगूसराय में बूढ़ी गंडक पर बना पुल गिरा:दरअसल, पुल निर्माण होने के पर बनने के कुछ साल के भीतर दरार आ गई थी, लेकिन उसका मरम्मत नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि यह पुल बीते 9 सालों से निर्माणाधीन था और अप्रोच पथ के अभाव में यह अनुपयोगी बना हुआ था. कुछ दिन पहले इस पुल मे दरार आ गया. दो दिन पहले पिलर नंबर 2-3 के बीच दरार देखी गई थी. इसके बाद से इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी.