बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना के गोरियाही गांव में मंगलवार की देर रात दो लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि होली के दिन जहरीली शराब पीने से ही दोनों की मौत हुई है. जबकि एक युवक अब भी गंभीर रूप से बीमार है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्सव मनाएं या मातम? जिस मुद्दे पर '360 डिग्री' घूम जाती है बिहार की सियासत, आज उसके 5 साल हो गए पूरे
इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'मतलब एक ही समय एक ही परिवार के दो लोग पेट दर्द से मर गए? वाह नीतीश जी वाह! अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुलेआम भ्रष्ट, नाकारा अधिकारियों का बचाव करने लगे तो यही परिणाम होगा. प्रशासन शराब बिकवाता है लेकिन CM कहते है कि नहीं-नहीं, माफ़िया करता है? माफिया को तो आपका आशीर्वाद प्राप्त है.'
बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत के बाद मातम
बताया जाता है कि गोढ़ियारी गांव निवासी सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी अपने दो-तीन साथियों के साथ होली की रात शराब पी थी. जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. ऐसे में पहले बखरी में उनका इलाज कराया गया. लेकिन उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेगूसराय भेज दिया गया. बेगूसराय आने के क्रम में गोढ़ियाही गांव निवासी सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की मौत हो गई.