बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव पेड़ से लटका पाया गया. किशोरी की मौत की सूचना से इलाके में सनसनी मच गयी और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग, महिला समेत 2 लोगों की मौत
मृतका की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर निवासी छठु रजक की पुत्री करीना कुमारी के रूप में हुई है. मृतका मैट्रिक छात्रा थी, वह घर खाना खाने के बाद घर से निकली थी. कुछ देर बाद लोगों ने उसका शव पेड़ से लटके होने की सूचना दी. इसके बाद गांव के पास जलेबी के पेड़ से लटका हुआ उसका शव बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था.