बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में अपराध (Crime In Begusarai) की घटनाएं इन दिनों बढ़ गई है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक मदरसा शिक्षक की गोली मारकर हत्या (Madrasa Teacher Shot Dead) कर दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल और छपकी गांव के बीच की है.
ये भी पढ़ें:रोहतास : घर में घुसकर दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
मृतक की पहचान चिलमिल वार्ड संख्या 6 के रहने मो. इसहाक काशमी का लगभग 45 वर्षीय पुत्र शिक्षक मोहम्मद अब्दुल अहद के रुप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपने पुत्र को फोकॉनिया मौलवी की परीक्षा दिलाकर बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी गांव से लौट रहा था. इसी दौरान छपकी मोड़ के पास बदमाशों ने बाइक को रोक लिया और लूटपाट करने लगा.
मृतक के पुत्र मो. हंजला ने बताया कि अपराधियों ने रुपए छीनने के बाद मोबाइल छिनने का प्रयास किया. जिसके विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. तीन की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी शिक्षक को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया.
परिजनों ने जख्मी की जान बचाने के लिए सदर अस्पताल इलाज के लिये लाया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने मृतक के दाहिने पैर के घुटने में गोली मारी थी. फिलहाल इस घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:Aurangabad Crime News: अपराधियों ने किसान को मारी गोली, मौके पर मौत
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP