बेगूसराय: बेगूसराय में काउंसलिंग के उपरांत नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने से शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Candidates) में नाराजगी देखी जा रही है. रविवार को बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसको लेकर बैठक की. जिसमें शपथ पत्र लेकर उन्होंने सरकार से अविलंब नियुक्ति पत्र देने की मांग (Demand for Appointment Letter) की. वहीं, शिक्षक अभ्यर्थियों ने बात नहीं माने जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें- 15 साल का जश्न: बिहार के लिए CM नीतीश ने क्या-क्या किया, ये बताएंगे JDU के मंत्री और सांसद
बता दें कि गांधी स्टेडियम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिक्षक अभ्यर्थी मनोज टाईगर ने किया. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि आज चयनित अभ्यर्थियों की कोर टीम के बैनर तले प्रांत के सभी जिला इकाइयों में आज बैठक हो रही है. सरकार की लापरवाही, लेटलतीफी और निष्क्रियता के कारण इस बहाली में काफी विलंब हुआ है. 2019 से शुरू हुई यह बहाली 2021 के अंत तक नहीं हो पायी. जबकि सर्टिफिकेट सत्यापन की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन आज तक ज्वाइनिंग लेटर का अता-पता नहीं है. ज्वाइनिंग लेटर में 3 वर्षों से हो रही देरी के कारण अभ्यर्थी आर्थिक तंगी के साथ सामाजिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं.