बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बलिया प्रखंड मुख्यालय में की गई टास्क फोर्स की बैठक - Ballia Block

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार राकेश रोशन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित सभी तैयारी अस्पताल में पूरी कर ली गई है. पहले चरण में आगामी 16 जनवरी को 100 स्वास्थ्य कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हीं लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. जिनका पूर्व में निबंधन किया जा चुका है.

Begusarai
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बलिया प्रखंड मुख्यालय में की गई टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Jan 12, 2021, 8:24 PM IST

बेगूसराय: 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर बलिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ विकास कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि आगामी 16 जनवरी से कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्य पीएचसी बलिया में भी किया जाएगा.

टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी
वहीं, बैठक में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार राकेश रोशन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित सभी तैयारी अस्पताल में पूरी कर ली गई है. साथ ही इसका पूर्वाभ्यास भी कर लिया जाएगा. पहले चरण में आगामी 16 जनवरी को 100 स्वास्थ्य कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हीं लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. जिनका पूर्व में निबंधन किया जा चुका है. टीकाकरण करवाने आने वाले व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र साथ में लाना होगा.

टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके लोगों को अस्पताल में देनी होगी जानकारी
उन्होंने बताया कि अस्पताल में टीकाकरण करवाने आने वाले व्यक्तियों के लिए अलग से एक कमरा भी बनाया गया है. साथ ही टीकाकरण के लिए भी अलग से एक कमरा बनाया गया है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद किसी भी तरह के जोखिम के लिए एक विश्राम कक्ष भी बनाया गया है, जहां टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक टीका लेने वाले लाभुकों को रखा जाएगा.

टीकाकरण के लिए बलिया में कुल 653 लोगों का किया गया रजिस्ट्रेशन
बताया जाता है कि दिसंबर महीने में ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए बलिया में कुल 653 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. जिसमें स्वास्थ्य विभाग से 265 और आईसीडीएस से 388 लोग शामिल हैं. जिन्हें चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 का टीका दिया जाना है. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक एस जेड रहमान, बीआरपी सुनील कुमार, जीविका कोऑर्डिनेटर अंजली कुमारी, पुलिस अधिकारी इम्तियाज झंकार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details