बेगूसराय: 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर बलिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ विकास कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि आगामी 16 जनवरी से कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण का कार्य पीएचसी बलिया में भी किया जाएगा.
टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी
वहीं, बैठक में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार राकेश रोशन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित सभी तैयारी अस्पताल में पूरी कर ली गई है. साथ ही इसका पूर्वाभ्यास भी कर लिया जाएगा. पहले चरण में आगामी 16 जनवरी को 100 स्वास्थ्य कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि उन्हीं लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. जिनका पूर्व में निबंधन किया जा चुका है. टीकाकरण करवाने आने वाले व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र साथ में लाना होगा.