बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक बोर्ड रिजल्ट: तनुश्री बनी दूसरी टॉपर, सात छात्र-छात्राओं ने बनाई टॉप 10 में जगह - बेगूसराय

मैट्रिक बोर्ड 2021 का रिजल्ट बेगूसराय जिले के लिए काफी खास रहा है. जिले के 7 छात्र छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इसमें तनुश्री ने पूरे सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है.

begusarai
दूसरा रैंक हासिल करनेवाली तनुश्री को मिठाई खिलाते परिजन

By

Published : Apr 6, 2021, 7:17 AM IST

बेगूसराय: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट ने जिले के कई छात्रों के चेहरे पर वो खुशी ला दी है, जिसकी शायद वो कल्पना भर कर सकते थे. वहीं रिजल्ट के जारी होने के बाद पूरे सूबे में जिले के छात्र-छात्राओं की चर्चा हो रही है. जिले के सात छात्र और छात्राओं ने सूबे के टॉपरों में अपनी जगह बनाई है. जिले के चेरियावरियारपुर प्रखंड की रहनेवाली तनुश्री ने सूबे के टॉपरों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तनुश्री की इस कामयाबी से जिले का नाम रोशन हुआ है. वहीं उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. इसके अवनीश कुमार 482 अंक के संग तीसरे, मनीषा कुमारी 481 के संग चौथा स्थान सुजाता कुमारी 481 अंक के संग चौथा स्थान प्राप्त कर जिला का मान बढ़ाया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: मजदूर की बेटी ने छठा और किसान के बेटे ने 9वां स्थान किया हासिल

तनुश्री ने हासिल किया दूसरा स्थान
बेगूसरायकी तनुश्री जो सकरौली श्री रीतलाल उच्च विद्यालय की छात्रा हैं, उन्होंने मैट्रिक में कुल 500 अंको में से 483 अंक हासिल किए हैं. वे सूबे में टॉपरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही हैं. जब सोमवार की शाम मैट्रिक का रिजल्ट घोषित हुआ तब मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के चेरियावरियारपुर प्रखंड अंतर्गत सकरौली पंचायत के वार्ड नंबर 3, जहां तनुश्री का घर है, पर बधाइयों का तांता लग गया. उनके परिवार के लिए ये बड़े ही गर्व की बात थी.

माता पिता और कोचिंग टीचर को दिया श्रेय
उनके पिता रविंद्र कुमार सिंह कुशवाहा और मां इंदु कुमारी के लिए ये पल अविश्वनीय रहा. उनकी बेटी ने सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त कर बेगूसराय जिले का नाम रौशन किया है. तनुश्री की मां सकरौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं. वहीं उसका एक भाई है परमानसु रंजन है जो बीटेक का छात्र है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तन्नुश्री ने कहा कि वे आगे पढ़-लिखकर इंजीनियर बनना चाहती हैं. तनुश्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोचिंग संस्थान के शिक्षक दुर्गेश सर को दिया है.

चौथा रैंक हासिल करनेवाली सुजातम कुमारी को मिठाई खिलाते परिजन

कई और छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में बनाई जगह
बता दें कि तनु की तरह ही जिले के 6 अन्य छात्र छात्राओं ने टॉपरों में स्थान बनाकर बेगूसराय जिला का नाम रोशन किया है. बलिया आरएसएएस उच्च विद्यालय के छात्र अवनीश कुमार ने 482 अंक लाकर टॉप 10 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है तृतीय रैंक बनाया। वहीं सदर प्रखंड क्षेत्र के श्री सीताराम राय उच्च विद्यालय रजौड़ा की छात्रा मनीषा कुमारी 481 अंक के संग चौथा रैंक, बेगूसराय मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी रामनगर गांव निवासी बृजेश कुमार उर्फ टुना सिंह की पुत्री सुजाता कुमारी ने 481 अंक लाकर चौथा रैंक हासिल किया है.

वहीं, सदर प्रखंड क्षेत्र के एसपीएस हाई स्कूल विनोदपुर के छात्र प्रदीप कुमार ने 480 अंक लाकर टॉप 10 में पांचवा रैंक हासिल किया है. उनके अलावा बेगूसराय डॉ लोहिया हाई स्कूल मोरतर के छात्र बिजली पंडित ने भी 479 अंक लाकर 6ठा रैंक हासिल किया है. वही बरौनी हाई स्कूल फुलवरिया के छात्र आशीष झा ने भी 475 अंक लाकर टॉप 10 में 10 वां रैक प्राप्त किया है. यानि जिले के कुल तीन लड़कियों और 4 लड़कों ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details