बेगूसराय: जिले में नगर नगम के कर्मचारी अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर हैं. इस कारण सड़कों पर कचरे का ढेर जमा हो गया है. वहीं कचरे के बदबू के कारण लोगों का सांस लेना दुर्भर हो गया है. लेकिन प्रशासन को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है.
सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
दरअसल, नगर निगम के लगभग 500 सफाई कर्मी पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं 7 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी ये हड़ताल अब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगा है. सड़को पर कचरों का ढ़ेर जमा हो गया है. इन कचरों के बीच से लोग जैसे- तैसे निकल रहें हैं. अगर हालत ऐसी ही रही तो गंदगी से लोग बीमार होने लगेंगे. वहीं सभी महिला और पुरुष सफाई कर्मी नगर निगम के मुख्य गेट के रास्ते पर बैठ गए है. इससे नगर निगम का काज बाधित हो रहा है.