बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सफाईकर्मियों की हड़ताल से सड़कों पर जमा हुआ कचरे का ढेर, सो रहा नगर निगम

सभी महिला और पुरुष सफाई कर्मी नगर निगम के मुख्य गेट के रास्ते पर बैठ गए है. सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनके पैसे को बढ़ाया जाए. ताकि उनका भी जीवनयापन अच्छे से हो सके. उनके बच्चों को सड़कों पर कचरा न उठाना पड़े.

बेगूसराय में नगर निगम के खिलाफ सफाईकर्मियों ने हड़ताल की

By

Published : Aug 29, 2019, 10:01 PM IST

बेगूसराय: जिले में नगर नगम के कर्मचारी अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर हैं. इस कारण सड़कों पर कचरे का ढेर जमा हो गया है. वहीं कचरे के बदबू के कारण लोगों का सांस लेना दुर्भर हो गया है. लेकिन प्रशासन को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है.

सड़को पर जमा कचरे का ढेर

सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
दरअसल, नगर निगम के लगभग 500 सफाई कर्मी पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं 7 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी ये हड़ताल अब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगा है. सड़को पर कचरों का ढ़ेर जमा हो गया है. इन कचरों के बीच से लोग जैसे- तैसे निकल रहें हैं. अगर हालत ऐसी ही रही तो गंदगी से लोग बीमार होने लगेंगे. वहीं सभी महिला और पुरुष सफाई कर्मी नगर निगम के मुख्य गेट के रास्ते पर बैठ गए है. इससे नगर निगम का काज बाधित हो रहा है.

सफाईकर्मियों की हड़ताल

'5 हजार में परिवार कैसे चलेगा साहब'

सफाईकर्मियों ने नगर निगम पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी मांग को बार-बार टाला जा रहा है और आंदोलन करने से रोका जा रहा है. सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनके पैसे को बढ़ाया जाए. ताकि उनका भी जीवनयापन अच्छे से हो सके. उनके बच्चों को सड़कों पर कचरा न उठाना पड़े. आपको बता दें कि नगर निगम सफाईकर्मियों को हर महीने में 5 हजार रुपये सैलेरी देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details