बेगूसरायःमाननीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के नामित नगर निगम बेगूसराय में शुक्रवार को नगर आयुक्त अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों की बैठक की गई.
नगर निगम के सभी वार्डों से डोर-टू-डोर पृथ्क्कीकृत कचरा संग्रहण करने का निर्देश - Sanitation Survey 2021
हरित न्यायाधीकरण द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के नामित नगर निगम बेगूसराय में नगर आयुक्त अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में सफाईकर्मियों की बैठक की गई.
डोर-टू-डोर पृथ्क्कीकृत कचरा संग्रहण होगा
नगर निगम की बैठक में उपस्थित प्रभारी सफाई निरीक्षक, वाहन प्रभारी, सफाई जमादार और वाहन चालकों को नगर निगम के सभी वार्डों से डोर-टू-डोर पृथ्क्कीकृत कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश गया. साथ ही सभी आवासीय, व्यवसायिक, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. वाहन प्रभारी को सभी होटल एवं रेस्ट्रोरेन्ट से नियमित रूप से पृथ्क्कीकृत कचरा के उठाने का निर्देश दिया गया है. जिसके लिए अलग वाहन की व्यावस्था की जाएगी.
बैठक में कई अधिकारी और कर्मचारी थे शामिल
बैठक में बेगूसराय नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे. नगर आयुक्त के अतिरिक्त नगर प्रबंधक पाण्डेय अरविन्द अनुरूप, प्रभारी सफाई निरीक्षक अजय राउत, वाहन प्रभारी शंभू राम, मुकेश पंडित, सुरेश साह, गुलशन राम, दिलीप मल्लिक, गणेश राम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.