बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में स्वरा भास्कर, कन्हैया के पक्ष में कर रहीं प्रचार - Actress

स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं.

स्वरा भास्कर

By

Published : Apr 10, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 5:14 PM IST

बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने मंगलवार को बेगूसराय लोकसभा सीट से नामांकन किया. पर्चा भरने के लिए जा रहे काफिले में हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा. इस दौरान देश की कई बड़ी हस्ती भी मौजूद रहीं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी कन्हैया को समर्थन करने मुंबई से बेगूसराय पहुंची.

स्वरा बेगूसराय में कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार भी कर रही हैं. वो अपना 31वां जन्मदिन भी बेगूसराय में ही मनाएंगी. स्वरा ने जन्मदिन को लेकर कहा कि मैं सेलिब्रेट करने का मौकी ढूंढ लेती हूं. मुझे हर तरह का सेलिब्रेशन पसंद है. बर्थडे बहुत ही विशेष और मजेदार होता है और इस बार मैं बेगूसराय में भी अपना जन्मदिन मनाउंगी. गौरतलब है कि 10 अप्रैल को स्वरा का जन्मदिन होता है.

कन्हैया के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं स्वरा भास्कर

देश के सभी मुद्दों पर बेबाक राय रखती हैं स्वरा
स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. मीडिया या सोशल मीडिया के जरिए स्वरा अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं. स्वरा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. वहीं फिल्में में भी उनकी कला को लेकर काफी सराहा जाते है.

जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी आ सकते हैं बेगूसराय
स्वरा भास्कर के अलावा कन्हैया कुमार ने नामांकन में जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद, जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, गुरमेहर कौर और जेएनयू से लापता छात्र नजीब की मां नफीसा भी मौजूद थी. खबर है कि मशहूर लेखक जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी भी कन्हैया के चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय आ सकती हैं

Last Updated : Apr 10, 2019, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details