बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मजदूर की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने टेंट मालिक पर लगाया हत्या का आरोप - टेंट पंडाल

जानकारी के मुताबिक मृतक चकबिदुलिया गांव के अरुण साह के टेंट पंडाल में काम करता था. टेंट पंडाल मालिक पर आरोप है कि पहले उसने मनोज की हत्या की और उसके बाद शव को ठेले पर लादकर उसके घर भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मजदूर की संदेहास्पद मौत

By

Published : Oct 9, 2019, 8:43 AM IST

बेगूसराय: जिले में टेंट पंडाल बनाने वाले एक मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गई. युवक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी मोहन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

बताया जाता है कि 22 वर्षीय मोहन समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकबिदुलिया गांव के अरुण साह के टेंट पंडाल में काम करता था. टेंट पंडाल मालिक पर आरोप है कि पहले उसने मनोज की हत्या की और उसके बाद शव को ठेले पर लादकर उसके घर भेज दिया. घटना से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है.

मामले की जानकारी देते डीएसपी चंदन कुमार

टेंट मालिक पर हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि टेंट मालिक ने मोहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को दबंगई के साथ घर पर भेज दिया. बता दें कि शव पर चोट के निशान हैं जिससे परिजनों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. मंसूरचक थाना में परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details