बेगूसराय: जिले में एक किसान की मौत पटवन के दौरान संदेहास्पद स्थिति में हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेगूसराय: पटवन के दौरान किसान की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस - crime in begusarai
वार्ड 5 के निवासी अरुण कुमार नाम के व्यक्ति मंगलवार को अपने खेत में पटवन करने के लिए गए थे. इस दौरान इनकी मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई.
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड 5 का है. बताया जा रहा है कि इस वार्ड के निवासी अरुण कुमार नाम के व्यक्ति मंगलवार को अपने खेत में पटवन करने के लिए गए थे. देर रात तक नहीं लौटने पर उनकी परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान अरुण कुमार का शव खेत से बरामद हुआ.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.