बेगूसराय: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चतुर्भुज के रहने वाले सीताराम दास के बेटा मोहन दास की संदेहास्पद स्थिति में ससुराल में मौत हो गई है. ससुराल वाले शव को लेकर जब उसके घर पहुंचे तो मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया.
इसलिए हत्या के आसार
परिजनों का कहना है कि मोहनदास इस शादी से खुश नहीं था. इस कारण अक्सर कुछ न कुछ विवाद होता था. युवक दो दिन पहले ही रांची से अपने ससुराल रामपुर गया था. यहां ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और शव को लेकर घर आ गये.