बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या! पति समेत 9 के खिलाफ FIR - नावकोठी थाना क्षेत्र

डीएसपी कुंदन सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी.

किरण की लाश

By

Published : Sep 2, 2019, 7:28 PM IST

बेगूसराय: जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में जहर खाने से मौत हो गई. इस मामले में मृतक के मायकेवालों ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. हालांकि ससुरालवाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुंदन सिंह, डीएसपी

ससुरालवालों सेथी परेशान

मृतक किरण देवी की दादी तारा देवी ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. काफी समय से किरण अपने मायके में ही रहने लगी थी. शुक्रवार को ही वो ससुराल गई थी. आज अचानक ससुरालवालों ने फोन कर बताया कि किरण ने आत्महत्या कर ली है.

विवाहिता की संदेहास्पद मौत

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना थाने में दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी कुंदन सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. पति, सास, ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details