बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम - बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से मौत

बिहार के बेगूसराय में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से उनकी ये हालत हुई है. वहीं 2 लोगों का निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है. दोनों मौत शराब पीने से हुई है या कुछ और वजह है, ये जानने के लिए पुलिस पूरे मामले पर जांच करने जुट गई है.

Suspicious Death in Begusarai
Suspicious Death in Begusarai

By

Published : Oct 29, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 7:38 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के एक गांव में संदेहास्पद स्थिति में दो लोगों की मौत (Suspicious Death in Begusarai) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं दो लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है जहाँ वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव का है. इस मामले में परिजन जहरीली शराब से मौतकी बात बता रहे हैं. वहीं, पुलिस के अधिकारी जांच के बाद ही कुछ कह सकने की बात कह रहे हैं. मरने वाले का नाम बमबम (60 वर्ष) और छोटू(35 वर्ष) है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में CSP संचालक से ढाई लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने की लूटपाट

''एक बच्चा दारू का बोतल उठा कर लाया. पीने वाला लोग पीने लगा. वो शराब था या कुछ और कह नहीं सकते लेकिन पीने कुछ देर बाद हालत खराब होने लगी. मेरे ही गांव में दूसरा भी ऐसा ही केस आया है. वो भी मर गया. मेरा ससुर भी उसी पदार्थ के सेवन से मर गया''- संजू देवी- मृतक बमबम की बहू

जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की आशंका: बताते चलें की सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव में आज एक साथ दो लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी लोगों की मौत शराब पीने होने से हुई है. हालांकि लोग यह नहीं बता पा रहे है कि पीने वाले लोग आपस में मिल बैठकर शराब पिये थे या अकेले-अकेले. लेकिन लोग यह जरूर बता रहे हैं कि दोनों मृतकों ने शराब पी रखी थी. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बेगूसराय पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि परिजनों का दावा गलत है. मौत बीमारी की वजह से हुई है, अभी भी एक्साइज विभाग की टीम गांव में जांच कर रही है. एसपी ने दावा किया है कि पुलिस टीम के पास परिजनों के बयान के वीजुअल भी हैं. जिसमें वो बीमारी से मौत की बात को कहते दिख रहे हैं.

''प्रथमदृष्टया ये पूरा मामला गलत पाया गया है. दोनों की मौत अलग-अलग गांव में हुई है. क्षेत्र में एक्साइज की टीम भी जांच कर रही है. दो लोगों की मौत हुई लेकिन उनकी मौत टीबी और डेंगू जैसे बीमारी की वजह से हुई है.''- योगेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय

दोनों मौत के मामले की पुलिस कर रही जांच: परिजनों का कहना है कि पिछले दो दिनों से सभी लोग शराब जैसी चीज का सेवन कर रहे थे. उसी के बाद सभी लोगों की हालत बिगड़ी है. मृतक की पहचान बमबम कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है. ए दोनों उलाव गांव के रहने वाले हैं. माना जा रहा है जहरीली शराब पीने से सभी लोगों की मौत हुई है. फिलहाल यह जांच का विषय है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या बीमारी की वजह से. लेकिन, एक बात सच है कि बिहार में इन दिनों शराबबंदी के बाद भी लोग शराब के नाम पर जहरीली शराब का सेवन कर रहे हैं. जिससे अक्सर मौत के मामले सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 29, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details