बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में सुधा डेयरी के नाराज रिटेलरों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन (Sudha Dairy Retailers Protest in Begusarai) किया. इस दौरान ट्रैफिक चौक पर सुधा की ओर से आपूर्ति की गयी हजारों लीटर खराब दूध सड़कों पर बहा दिया. मौके पर रिटेलरों ने बरौनी डेयरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सुधा डेयरी की ओर से आपूर्ति हो रही ताजा दूध लगातार फटने से रिटेलरों को नुकसान हो रहा था. शिकायत के बाद भी दूध न तो कंपनी वापस ले रही थी और न ही पैसे का रिफंड किया जा रहा था.
भी पढ़ें:खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!
रिटेलरों ने इस दौरान बताया कि इसकी समस्या के बारे में जब सुधा डेयरी के प्रबंधन से बात की गई, तो उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. रिटेलरों ने बताया कि जिले में सुधा डेयरी के अधीन तकरीबन डेढ़ सौ दूध विक्रेता काम कर रहे हैं. इन सभी की शिकायत है कि हाल के दिनों में बरौनी डेयरी की ओर से दिया जा रहा दूध खराब था. रिटेलरों ने कहा कि अगर उनके बर्बाद हुए दूध के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बरौनी डेयरी में ताला लगायेंगे.