बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन-भागीदारी के बिना जल-जीवन हरियाली अभियान की सफलता नामुमकिन- DM

डीएम अरविंद कुमार वर्मा इस अभियान के तहत जिले में भी विभिन्न जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है और कई काम और भी भविष्य में किए जाएंगे. लेकिन जन-भागीदारी के बिना इस अभियान को व्यापकता प्रदान कर पाना चुनौतीपूर्ण है.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा व अन्य
डीएम अरविंद कुमार वर्मा व अन्य

By

Published : Jan 6, 2021, 2:01 PM IST

बेगूसरायःडीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सीएम के जल जीवन हरियालीकार्यक्रम की सफलता के लिए जनभागीदारी का होना जरूरी है. जल जीवन हरियाली से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह योजना वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है.

जलवायु परिवर्तन का जैविक समुदाय पर पड़ने वाले प्रभावों को आसानी से महसूस किया जा सकता है. ऐसे में इस अभियान के तहत क्रियान्वित की जा रही सभी योजनाएं समग्र रूप से जल संरक्षण, जल संचयन, हरित आच्छादन आदि में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही उर्जा बचत, जलवायु अनुकुल कृषि को भी बढ़ावा देने वाली हैं-अरविंद कुमार वर्मा, डीएम

डीएम अरविंद कुमार वर्मा व अन्य

'जनभागीदारी का होना है जरूरी'
डीएम ने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य अति-महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जनभागीदारी सुनिश्चित करना है. इस अभियान के तहत जिले में भी विभिन्न जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है और कई काम और भी भविष्य में किए जाएंगे. लेकिन जन-भागीदारी के बिना इस अभियान को व्यापकता प्रदान कर पाना चुनौतीपूर्ण है.

जिलावासियों से डीएम की अपील
इस मौके पर जिलाधकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के उद्येश्यों को समझें और व्यक्तिगत तौर पर भी जल संरक्षण, जल संचयन, वृक्षारोपण, उर्जा बचत आदि में अपनी महती भूमिका अदा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details