बेगूसराय: बेगूसराय में तेज रफ्तार (Speed in Begusarai) का कहर देखने को मिला है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सब इंस्पेक्टर को अस्पताल भेजकर मामले की जानकारी पुलिस और उनके परिजनों को दी. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास की है.
ये भी पढ़ेंःकैमूर: पिकअप चालक की बेरहमी से पिटाई करते पुलिस की वीडियो वायरल
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर की मौत:मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान भभुआ जिला निवासी राम अवधेश सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि राम अवधेश सिंह खगड़िया जिला में पदस्थापित थे. वह किसी काम से डीआईजी ऑफिस बेगूसराय आये थे. सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में सड़क हादसा: जिस घर से उठने वाली थी डोली, वहां से उठी मां-बेटी की अर्थी
वहीं जीरो माइल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस आसपास मौजूद लोगों से वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि उस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.