बेगूसराय: जिले के रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि छात्र और छात्राएं कॉलेज प्रशासन से नाराज है. इस हंगामा में स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ और आगजनी भी किया. बाद में कई थानो के पुलिस ,बीडीओ ,सीईओ मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में कोशिश में जुट गई.
रामधारी सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा प्रदर्शन में कई स्टूडेंट्स को आई गंभीर चोटें
दरअसल, रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रथम वर्ष का रिजल्ट आया था. इसमें करीब 50-60 बच्चों को ईयर बैक मिला है. इससे छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गए. इसके बाद सोमवार को सभी विद्यार्थियों नें कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
स्टूडेंट्स ने किया तोड़ फोड़ गलत रिजल्ट को लेकर किया हंगामा
स्टूडेंट्स ने बताया कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन प्रशासन ने कॉलेज परिसर में काम कर रहे मजदुरों को भेजकर हमपर हमला करवाया. इस कारण हमारा प्रदर्शन उग्र हो गया. इस प्रदर्शन में कई विद्यार्थियों को चोटें भी आयी है.छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में ना तो एचओडी है और ना ही पढ़ाने वाले शिक्षक और न ही दूसरी कोई व्यवस्था ऐसे में हम अपनी पढ़ाई पूरी कैसे करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पढ़ाई से ज्यादा पनिशमेंट दिया जाता है. हमारे रिजल्ट में जीरो नबंर दिया गया है. जबकि हमने सारे प्रश्न किये थे.
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ स्टूडेंट्स पुलिस ने लिखित शिकायत मांगा
हमारा ये प्रदर्शन तब तक नहीं रुकेगा,जब तक कॉलेज प्रशासन अपनी गलती न मान ले. छात्रों ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार इंजीनियरिंग कॉलेजों को मैट्रिक और 10+2 की तरह ट्रीट कर रही है. जो हमें बिल्कुल भी मंजूर नहीं. वहीं पुलिस ने स्टूडेंट्स को मामले की लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा है.