बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय के जीडी कॉलेजमें बुधवार को पीजी में नामांकन के अंतिम दिन भी एडमिशन नहीं होने और लेट लतीफी से नाराज सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए. छात्र -छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर अवैध वसूली और दौड़ाने का आरोप लगाया है. बताते चलें कि बेगूसराय के गणेश दत्त महाविद्यालय मिथिला यूनिवर्सिटी का नंबर एक महाविद्यालय है. यहां हर साल हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन और पीजी में एडमिशन लेते हैं.
कॉलेज प्रसासन पर अवैध उगाही का आरोप : हर बार कॉलेज प्रशासन पर अवैध उगाही और अन्य तरह के आरोप लगाते रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर पीजी में एडमिशन नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने आंदोलन किया. सभी जीडी कॉलेज बेगूसराय के कैंपस में धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर बिना अवैध राशि लिए एडमिशन नहीं करने का आरोप लगाया है. छात्रों की नाराजगी इस बात को भी लेकर है कि यूनिवर्सिटी के द्वारा उन्हें पीजी में एडमिशन लेने के लिए दो दिनों की मोहलत दी गई थी.
"जीडी कॉलेज लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है. हम लोग के लंबे संघर्ष के बाद पीजी मे एडमिशन की सीट पढ़ाई गई थी. लेकिन दुर्भाग्य की यूनिवर्सिटी के द्वारा दो दिनों का डेट दिया गया. आज एडमिशन का लास्ट डेट है और अभी एक भी एडमिशन नहीं हुआ है."-अमरेश कुमार, जिला अध्यक्ष, AISF
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे छात्र-छात्रा : दूसरे दिन भी एडमिशन नहीं होने से उन लोगों में का भविष्य अधर में लटक गया है. इससे उनलोगों में खासी नाराजगी है. छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक उनका एडमिशन नहीं होगा, तब तक वेलोग दिन रात अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं कॉलेज प्रशासन और उनके कर्मियों पर अवैध उगाही सहित कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन के कमलेश कुमार का कहना है कि उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से दो दिनों की मोहलत मिली थी.