बेगूसराय: शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्रों ने हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका. बता दें कि जिले में हड़ताल कर रहे 6 शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्तगी के लिए नियोजन इकाई को अनुशंसा की है.
नीतीश कुमार का फूंका पुतला
बिहार में पिछले 17 फरवरी से समान काम समान वेतन और दूसरी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे शिक्षकों कभी हवन तो कभी कांवर यात्रा कर रहे हैं. शिक्षकों के इस तरह के प्रदर्शन से नाराज जिला शिक्षा अधिकारी ने 6 शिक्षकों के बर्खास्तगी के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा है. जिसका विरोध न सिर्फ हड़ताली शिक्षक कर रहे हैं. बल्कि इनके समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन भी उतर आए हैं. इसी बात से नाराज छात्रों ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.