बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

बेगूसराय में आज एक बार फिर भीषण सड़क दुर्घटना (Begusarai Road Accident) हुई है. यहां स्कूल वाहन गड्ढे में पलट गया. जिसमें 10 बच्चों के घायल होने की खबर मिल रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

गड्ढे में पलटा स्कूल वाहन
गड्ढे में पलटा स्कूल वाहन

By

Published : Apr 28, 2022, 2:50 PM IST

बेगूसराय:बिहार की सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार (Accident In Bihar) से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजाहांपुर पंचायत की है. यहां गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार जा रही स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी के गड्ढे में पलटने से सभी बच्चे वाहन में ही फंसे रह गए. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह सभी को वाहन से बाहर निकला गया. इस दुर्घटना में 10 बच्चे घायल (Students Injured In Road Accident In Begusarai) हुए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें -पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत

देखें वीडियो

गड्ढे में पलटा स्कूल वाहन: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी घायल बच्चे खंजापुर के आसपास के गांव के है. रोजाना की तरह गुरुवार को भी स्कूल वाहन का चलाक सभी बच्चों को स्कूल ले जा रहा था. इसी क्रम में चेरिया बरियारपुर के खंजाहांपुर में स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. सड़क से 10 फीट गहरे गड्ढे में वाहन पलटने से सभी बच्चे उसमें फंसे रह गए. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण की घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी. लोगों की मदद से पलटी गाड़ी में फंसे सभी को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें -अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत.. दूसरे की हालत नाजुक

सड़क दुर्घटना में छात्र घायल: इस सड़क दुर्घटना में दस बच्चे घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. हालांकि, डॉक्टर ने बताया कि सभी मामूली रूप से जख्मी हैं और खतरे से बाहर हैं. फिलहाल घटना की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षिका को रौंदा, चालक पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details