बेगूसराय: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए जारी सूची में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई के बेगूसराय जिला इकाई की ओर से जीडी कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया.
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक निशांत सिंह ने कहा कि बेगूसराय सहित कई जिले के छात्र अभी भी नामांकन के लिए भटक रहे हैं, जबकि ग्रेजुएशन में तीसरा लिस्ट जारी हो चुकी है. लेकिन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देखी जा रही है. यहां 80 अंक वाले छात्र का नाम किसी भी कॉलेज में नहीं आया है, जबकि 49 अंक वाले छात्र का नाम आ जाता है. उन्होंने कहा कि, इस तरह की कई समस्याओं से कॉलेज के प्रिंसिपल राम अवधेश बाबू को अवगत कराया गया है. साथ ही एक पत्र भी सौंपा गया है.