बेगूसराय: बिहार के बेगूसरायमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. वायरल वीडियो देखने से लग रहा है कि वह किसी स्कूल ( Smart Class In Government School Of Begusarai ) का है. छात्र क्लास में बैठे हुए हैं और टीवी स्क्रीन पर भोजपुरी गाना ( Bhojpuri Songs ) 'चित बदली' बज रहा है.
वीडियो के बारे में जब पता किया तो पता चला कि वायरल वीडियो बखरी प्रखंड के राटन मिडिल स्कूल का है. यहां पर सरकार ने छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास ( Smart Class ) में पढ़ाई की व्यवस्था की है. लेकिन बच्चों को स्मार्ट क्लास में भोजपुरी गानों के वीडियो दिखाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गोपाल मंडल विवाद पर बोले स्पीकर- 'आचार समिति के पास मामला आएगा तो जांच होगी, दोषी होने पर होगी कार्रवाई'