बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में छात्र की गोली मार कर हत्या, परिजनों में कोहराम - छात्र की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Student shot dead in begusarai
Student shot dead in begusarai

By

Published : Dec 28, 2020, 7:54 PM IST

बेगूसराय: जिले में अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा के स्टेट ट्यूबवेल के पास की है. मृत युवक हेमरा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

बेगूसराय में करता था पढ़ाई
मृतक छात्र की पहचान छौराही थाना क्षेत्र के हरेरामपुर निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गोलू कुमार बेगूसराय में रह कर पढ़ाई करता था और आज अपने रूम में ही था. उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि गोलू के ही रूम में साथ रहने वाले युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है.

रविवार को हुआ था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों में रविवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी सिलसिले में इस हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग पहुंचे. लेकिन इसके पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

परिजनों में कोहराम
स्थानीय लोगों ने गोलू कुमार को उठाकर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया. जहां उसकी मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details