बेगूसराय: जिले में अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा के स्टेट ट्यूबवेल के पास की है. मृत युवक हेमरा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.
बेगूसराय में करता था पढ़ाई
मृतक छात्र की पहचान छौराही थाना क्षेत्र के हरेरामपुर निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गोलू कुमार बेगूसराय में रह कर पढ़ाई करता था और आज अपने रूम में ही था. उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि गोलू के ही रूम में साथ रहने वाले युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है.